भारतीय जन महासभा ने मनाया हुतात्मा पं. नाथू राम गोडसे का बलिदान दिवस|
हुतात्मा पं. नाथू राम गोडसे के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने अपने मानगो स्थित आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर श्री पोद्दार ने कहा कि हुतात्मा पंडित नाथूराम गोडसे इस कलयुग के उस देव के समान हैं, जिन्होंने गांधी जैसे दानव का वध करके भारत के तीसरे बंटवारे से हिंदुओं को बचाया। ऐसे महावीर एवं पराक्रमी को हमारा नमन है। नाथूराम गोडसे जी एक हिंदू राष्ट्रवादी थे. उन्होंने 30 जनवरी, 1948 को नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में एक बहु-धार्मिक प्रार्थना सभा के दौरान गांधी का वध कर दी थी. गोडसे का असली नाम रामचंद्र विनायक गोडसे था.गोडसे को एक साल तक चले मुकदमे के बाद, 8 नवंबर, 1949 को मौत की सज़ा सुनाई गई थी| गोडसे का मानना था कि गांधी ने भारत के विभाजन के दौरान भारत के मुसलमानों की राजनीतिक मांगों का समर्थन किया था. ऐसा माना जाता है कि गांधी ने पाकिस्तान को 55 करोड़ रुपये देने के लिए सरकार पर दबाव बनाया था. इससे गोडसे और उनके जैसे दूसरे हिंदू राष्ट्र के समर्थक लोग नाराज़ हो गए थे.
श्री पोद्दार ने बताया कि गांधी वध के बाद भी गोडसे वहाँ से भागें नहीं और खुद को गिरफ्तार करने दिया और शिमला के पीटरहॉफ स्थित पंजाब उच्च न्यायालय में उन पर मुकदमा चलाया गया। 1949 में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई। हालांकि गांधी के दो बेटों मणिलाल और रामदास गांधी ने फांसी की सजा कम करने का अनुरोध किया, लेकिन भारत सरकार ने इसे ठुकरा दिया और 15 नवंबर 1949 को अंबाला सेंट्रल जेल में गोडसे जी को फांसी दे दी गई।
बलिदान दिवस देश-विदेश के अनेक स्थानों पर भी मनाया गया।बलिदान दिवस मनाने वालों में श्री पोद्दार के अलावे ए. के. जिंदल, मेघाश्री मुखोपाध्याय, सुखेन मुखोपाध्याय, ओम प्रकाश अग्रवाल, मोती लाल शर्मा, अंतर्यामी पांडा, रंजन महाकुड, रवि शंकर झा, बिदेह नंदिनी चौधरी, निशा वाणी, अनीता यादव, मधु सिन्हा, अनीता झालीवाल, डॉ० आर एस अग्रवाल, मधु परिहार, अपूर्व सिंह परिहार आदि के नाम सम्मिलित है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com