Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अगहन की ठिठुराई में, कान्हा की आशनाई

अगहन की ठिठुराई में, कान्हा की आशनाई

सनातन धर्म द्वादश मास,
अद्भुत अनूप पावन महत्ता ।
अंतर्निहित मांगलिक प्रभा,
दिग्दर्शन सेतु परम सत्ता ।
मगसर माह दिव्यता अथाह,
रोम रोम अनुभूत कन्हाई ।
अगहन की ठिठुराई में, कान्हा की आशनाई ।।

जनमानस हर्षित गर्वित ,
नदी सरोवर पावन स्नान ।
श्री कृष्ण उपासना आह्लाद,
सर्वत्र जप तप ज्ञान ध्यान ।
प्रेरणा बिंब सुख समृद्धि पथ,
हर पल असीम आनंद रंगाई ।
अगहन की ठिठुराई में, कान्हा की आशनाई ।।

प्रकृति मोहक शीत श्रृंगार,
गर्म खान पान रहन सहन ।
सर्व अनंत कायिक लाभ ,
चिंतन मनन स्तर गहन ।
नीर समीर अठखेलियां,
परिवर्तन प्रभाव रूप ठंडाई ।
अगहन की ठिठुराई में , कान्हा की आशनाई ।।

सतयुग अग्रहायण सदा अग्र,
वर्ष श्री गणेश भव्य उपमा ।
कश्मीर स्थापक श्रेय धारी,
उत्तम उपासनिक भाव रमा ।
परिपूर्ण मनोवांछित कामना ,
सफलता सहज संग पुरवाई ।
अगहन की ठिठुराई में,कान्हा की आशनाई ।।

कुमार महेंद्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ