"पेयजल ऐप" के माध्यम से होगा "हर घर नल का जल" निश्चय का निरीक्षण ; जिला स्तरीय पदाधिकारीयों को दिया गया प्रशिक्षण
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "हर घर नल का जल" के बेहतर निगरानी हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने हाल में 'पेयजल ऐप' विकसित किया है। सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पदाधिकारीयों द्वारा भी जल अपूर्ति योजनाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, इस दिशा में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारीयों को पेयजल ऐप के बारे में अवगत करवाने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (ToT) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मुख्य प्रशिक्षक (Master Trainer) के रूप में जिला IT Manager एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रणविभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता ने संबंधित जिला मुख्यालय से कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में अधिकारियों को इस ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही निरीक्षण प्रारूप भरने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया भी समझाई गई।प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों की पृच्छा/ शंकाओं का समाधान भी किया गया।
विदित हो कि दिनांक 20.11.2024 एवं 21.11.2024 को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में अधिष्ठापित सभी जलापूर्ति योजनाओं का सर्वक्षण जिला के पदाधिकारियों /कर्मियों से कराया जाना है। आज के प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अधिकारियों को संबंधित जिला पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उन अधिकारियों को प्रशिक्षित करना है जिन्हें उपरोक्त तिथि को निरीक्षण के लिए जाना है।ऐप के माध्यम से सक्षम अधिकारी स्वयं ही निर्धारित प्रारूप में निरीक्षण प्रतिवेदन जमा कर सकेंगे।पेयजल ऐप के माध्यम से अब तक 16,000 से अधिक योजनाओं का निरीक्षण किया जा चुका है। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण की रियल टाइम पर निगरानी की जा सकेगी, जिससे मुख्यालय स्तर पर योजना की समुचित निगरानी में मदद मिलेगी। विभाग द्वारा वर्तमान में निरीक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com