अलविदा 2024
लेखक मनोज मिश्र इंडियन बैंक के अधिकारी है|अलविदा ए वर्ष तुम्हेंयाद तुम्हारी आएगी।
जा तो रहे हो पन्नों से
पर दिल से जा नहीं पाओगे।।
💃🥳💐🌹🌹💐🥳
जिन सुखमय पन्नों में
तुमने सुवास बसाई थी।
जिन क्षण में तुमने
कोई आस जगाई थी।।
वे सभी हृदयांगित हैं
उनको न भूल हम पाएंगे।
हाँ जो शूल आये थे पथ में
उनसे सीखकर आएंगे।।
💃🥳💐🌹💃🥳💐
है जीवन का यही रूप
कभी शाम कभी सवेरा है।
जो आया है वो जाएगा ही
यहां न किसी का डेरा है।।
💐💃🥳🌹💐💃🥳
कितने सुख से बीता ये वर्ष
इसी का मायने रखना है।
कष्ट थकन मानस व्यथा
इनको सुमिरन नही करना है।।
🌹🥳💃💐🌹🥳💃
तुम तो बहुत मित्रवत थे।
तुमने सबको सिर्फ हर्षाया।।
खुशी खुशी में झूमे हम।
सब पीड़ा को बिसराया।।
🥳💃🌹💐💃🥳🌹
तुम्हारी विदाई की इस बेला पर।
हम खुद को ढांढस देते।।
आने वाला भी सुखमय होगा।
इसकी तुमसे प्रेरणा लेते हैं।।
💐🌹🥳💃💐🌹🥳
अलविदा ए वर्ष तुम्हें
याद तुम्हारी आएगी।
जा तो रहे हो पन्नों से
पर दिल से जा नहीं पाओगे।।
💃🥳🌹💐💃🥳🌹मनोज कुमार मिश्र
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com