विद्या भारती उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र कान्हरे जी का केशव विद्या मंदिर, भागवत नगर,पटना-26 में आगमन।
आज दिनांक-19/12/2024, दिन- गुरुवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के माननीय उपाध्यक्ष श्री रवींद्र कान्हरे जी का आगमन 'जिला केंद्र प्रवास कार्यक्रम' के अंतर्गत केशव विद्या मंदिर, भगवत नगर, पटना- 26 के प्रांगण में हुआ। मान्यवर श्री कान्हरे जी की उपस्थिति विद्यालय के वंदना सभा में हुई। मान्यवर ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के वंदना सभा की गायन, वादन एवं बच्चों के अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा बच्चों के बीच में ही किया। मान्यवर ने हम सबके बीच उन्हें सम्मान स्वरूप प्राप्त 'बड़ी पटन देवी' के चित्र जिममें मां सरस्वती, मां लक्ष्मी एवं मां काली हैं, उनके स्वरूप की चर्चा बच्चों के बीच करते हुए विद्या,धन, शक्ति का संतुलन बनाते हुए उनमें सामंजस्य स्थापित करने की सीख उन्हें दी। वंदना सभा पश्चात मान्यवर श्री रवींद्र कान्हरे जी ने 'वाटिका' खंड का अवलोकन मान्यवर श्री ब्रह्मदेव जी (गया विभाग प्रमुख) श्री देवानंद दूरदर्शी (प्रधानाचार्य केशव सरस्वती विद्या मंदिर) श्री गंगा प्रसाद चौधरी (संस्कार केन्द्र प्रमुख) प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार नंदन, प्र.प्रधानाचार्य श्री अभय कुमार लाभ के साथ मिलकर किया।वाटिका प्रमुख श्रीमती रानी कुमारी ने सबों को विद्यालय के 'वाटिका' खंड में चल रहे सभी विविध विधाओं से अवगत कराया। सबों ने विद्यालय में स्थानाभाव के बावजूद वाटिका खंड के सम्यक संचालन की प्रशंसा की। मान्यवर अतिथि महोदय के उद्बोधन के पूर्व में श्री राजेश कुमार नंदन प्रधानाचार्य केशव विद्या मंदिर, पटना- 26 ने अतिथि परिचय कराया, श्री अभय कुमार लाभ प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र एवं पुष्प द्वारा किया गया।मान्यवर उपाध्यक्ष महोदय को प्रतीक चिन्ह के रूप में 51 शक्तिपीठ में सम्मिलित मां पटन देवी के तीन रूपों का चित्र समर्पित किया गया।अंत में मान्यवर श्री रवींद्र कान्हरे जी ने विद्यालय के लिए मंगल कामना का संदेश हम सबको दिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com