Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

था जिसका इंतजार मुझे

था जिसका इंतजार मुझे ,

मुॅंह फेर वह यों चला गया ।
आज महसूस हुआ मुझे ,
जैसे मैं उसी से छला गया ।।
मुद्दत से इंतजार उसका ,
एक बार मेरे सामने आए ।
था तो मेरा बहुत परिचित ,
अजनबी मुझे क्यों बनाए ।।
चाहा जिसको दिल से मैंने ,
उसने मुझको न चाहा है ।
मैंने तो केवल प्यार किया ,
दिल पे पर्वत क्यों ढाहा है ।।
एक बार मेरे सामने आओ ,
नजरों से नजरें तो मिलाओ ।
रहो बेखौफ बेवफा ही सही ,
किंतु मुझको न तड़पाओ ।।
बैठे पड़े हो तुम दिल में मेरे ,
दिल से तुझे निकालूॅं कैसे !
निकालने से निकलता नहीं ,
दूजे को दिल में पालूॅं कैसे !!
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ