आफत की पुड़िया
सुरेन्द्र कुमार रंजननई नवेली दुल्हन,
जीवन की बन गई उलझन ।
बात किसी की सुनती नहीं,
काम कभी कुछ करती नहीं।
फैशन में रहती चूर सदा,
सबको करती मजबूर सदा।
नखरें दिखाती है ज्यादा,
सबको सताती है सदा ।
फरमाईश उसकी रोज नई,
जीने के उसके ढंग कई ।
फैशन की रंग में ढली हुई,
हर पल वो रहती छुई - मुई ।
ना बच्चों का ध्यान रहे,
ना रहे ख्याल पति का ।
सास - ससुर को नौकर समझे,
हर बात पर उनसे उलझे।
जो भी अच्छी बात बताए,
अपनी शामत आप बुलाए।
ऐसी प्यारी दुल्हन से तो,
बचकर ही रहना ।
इससे तो अच्छा है प्यारे,
क्वांरे ही मरना ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com