बंगलौर में कला संगम एवं समर्थ नारी समर्थ भारत के द्वारा सिलाई कटाई, एवं मधुबनी पेंटिंग स्कूल का दो साल पूरा होने पर दो दिवसीय समारोह:-श्री मती श्रीवास्तव ने दी बधाई
बैंगलोर के आर नगर में समर्थ नारी समर्थ भारत द्वारा संचालित सिलाई कटाई और मधुबनी पेंटिंग स्कूल के दो साल पूरा होने पर कार्यक्रम रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।आयोजित समारोह की अध्यक्षता सुमन पटवारी,मंच संचालन रुचिका जैन और धन्यवाद ज्ञापन कनक लता जैन के की।
इस अवसर पर संगठन की कला संगम की संचालिका, समर्थ नारी समर्थ भारत की सहसंयोजिका माया श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने कि दिशा में सदैव प्रयत्नशील है। बंगलौर का यह विद्यालय पूरे देश में मील का पत्थर साबित हो रहा है। कई शहरों में महिलाओं को उत्थान हो इसके लिए सिलाई कटाई और मधुबनी पेंटिंग बांधनी साड़ी इत्यादि के स्कूल खोला जा रहा है।,
श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा आज महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने कला संगम एवं समर्थ नारी कई ऐसे काम कर रही हैं। इस संगठन ने महिलाओं को सिर्फ सिलाई कटाई मधुबनी पेंटिंग ही नहीं कुकिंग बेकिंग, सज_सज्जा,मेकअप, मेहंदी ,आचार ,बारी पापड़,वगैरह का भी प्रशिक्षण दिया जाता है , श्रीवास्तव ने कहा मुझे खुशी होती है कि आज संगठन के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं
समारोह में उपस्थित महिलाओं ने श्रीमती श्रीवास्तव की भूरी भूरी प्रशंशा की और कहा श्रीमती श्रीवास्तव ने हम सभी महिलाओं को घर बैठे बैठे आत्मनिर्भर होने का कई रस्ते दिए और आज हम सभी सफल हुए
बंगलौर आर आर नगर की अध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं में स्वर्णलता जैन ,रेणुका जैन,वीना जैसवाल,इन्द्रानी प्रिया झुनझुन वाला, रीना धारीवाल,लतिका झुनझुनवाला, रीना धारीवाल, ऋतिका जायसवाल, रश्मि अग्रवाल, सविता अग्रवाल, रानी मोदी,सुजाता राठौर,गीता नगर,आशा सिंह, खुशबू नगर,सुजाता सिंह ,विंदू कर्ण,लीना सिन्हा,इत्यादि मौजूद थी
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com