भगवा सनातन संस्कृति की पहचान
सृष्टि संग श्री गणेश बेला,जनमानस नैतिक मित्र ।
मानव अंतर देवत्व आभा,
परम सेतु आदर्श चरित्र ।
मातृभूमि रज रज वंदना,
उरस्थ मृदुल मधुर आह्वान ।
भगवा सनातन संस्कृति की पहचान ।।
आध्यात्म धर्म दर्शन वंदन,
राष्ट्र निर्माण पथ प्रशस्त ।
वैचारिकी ओज प्रवाह,
सोच आसुरी मूल अस्त ।
निर्वहन पुनीत दृढ़ संकल्प,
प्रहरी राष्ट्र आन बान शान।
भगवा सनातन संस्कृति की पहचान ।।
तप त्याग बलिदान शौर्य ,
प्रेरणा पुंज उद्गम स्थल ।
सेवा, ज्ञान, शुद्धता संग,
सर्व मान सम्मान सकल ।
भगवान राम श्री कृष्ण रथ,
व्यूह माध्य प्रेरणा पुंज गान ।
भगवा सनातन संस्कृति की पहचान ।।
महाबाहु अर्जुन शतांग,
शोभा अनूप पर्याय ।
जैन बौद्ध सिख धर्म ,
शिक्षा मर्म दिव्य अध्याय ।।
निज संस्कृति गौरव पताका,
सदा रक्षित मनुज स्वाभिमान ।
भगवा सनातन संस्कृति की पहचान ।।
ओजस्वी अरुणोदय सा,
चारु चंद्र सी चंचलता ।
सर्व धर्म समभाव छवि,
धर्म आस्था सौम्य प्रबलता ।
निशि दिन मंगल कामना ,
नित्य मंडित विजय श्री सम्मान ।
भगवा सनातन संस्कृति की पहचान ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com