सपने मोहब्बत के
गीत लिखू या गजल लिखूसब में तेरा नाम है।
प्यार मोहब्बत की बातों में
तेरा ही इकरार है।
सुनने को तेरे मुख से
क्यों अभी भी इंतजार है।
सुनकर कुछ तेरे से मैं
शायद नया कुछ लिख सकू।।
मिलना तो संभव है नही
पूर्व और पश्चिम का।
मैं सागर हूँ और तुम हो खड़ी
कैसे मिलन अब होगा।
प्यार मोहब्बत की बातों से
क्या दिल दोनों का भरेगा।
मिलन हमारा कैसे होगा
कुछ तो तुम्हें पता होगा।।
दूर से ही बिना ही देखे
कैसे प्यार में डूबे।
न आवाज़ सुनी है मैंने
न ही रूप तुम्हारा देखा।
तुमने तो शायद देखा है
मुझको कोई महफ़िल में।
पर मैं अबतक न देख सका
रूप तेरा सुंदर सलोना।।
कब तक तुम तड़पाओगी
और मुझे तरशाओगी।
प्यार-मोहब्बत के इस बंधन में
महल हवाई तुम बनाओगी।
खुद खोओगी और मुझको भी
इसी महल में ले जाओंगी।
जिसमें सपने ही सपने होगें
पर ख्याब अधूरे अपने होगें..।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com