मेरी सोच
जिसे निभा न सकूँ,ऐसा वादा नही करता..!
मैं बातें अपनी हद से,
ज्यादा नहीं करता.. ।।
तमन्ना रखता हूं
आसमान छू लेने की..।
लेकिन औरो को गिराने का।
कभी इरादा नहीं रखता..।।
जीवन के हर मोड पर,
सुनेहरी यादों को रहने दो।
जुबां पर हर वक्त,
मिठास रहने दो।
ना खुद रहो उदास।
ना दुसरों को रहने दो।
जीवन की यादो को
जीवित रहने दो।।
जिसके दिल में, प्यार नहीं।
वो आजादी का, हक़दार नहीं।
मेरा वतन, गुलज़ार है।
यहाँ ख़ारों से, इक़रार नही..।।
तेरी रहमत का असर,
दुआओं मे पाया है l
आई जब भी मुसीबत,
तूने ही साथ निभाया है l
कैसे कह दूँ मालिक के तेरा
और मेरा कोई रिश्ता नहीl
गिरा मेरा जब भी अश्क,
इसमें तेरा ही चेहरा नज़र आया है..।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन " बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com