है ग़रीबी देश में सब कह रहे,
बेरोज़गारी बढ़ रही सब कह रहे।भीड़ होटल बाज़ार है सब जगह,
महंगाई से पीड़ित सब कह रहे।
बाहर खाने का चलन अब बढ़ गया,
गाड़ी से जाने का चलन बढ़ गया।
सज गये बाज़ार ब्रांडिड कपड़ों से,
दिखावे का चलन घरों में बढ गया।
कार लेने जाईये, तुरन्त मिलती नही,
बाईक की भी बुकिंग, मिलती नही।
होटल में भी लाईन बाहर तक लगी,
महंगाई होटल बाज़ार में मिलती नही।
घर की मठरी और लड्डू खो गये,
सब बाज़ार के ही गुलाम हो गये।
आचार भी घर में कहाँ कोई बनाता,
पापड़ कचरी सब बाज़ारी हो गये।
सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ाना तौहीन है,
प्राईवेट स्कूलों में पढ़ाना हमारी मुहिम है।
परिवार संग एक घर में अब कौन रहता,
तन्हा रहने की ख्वाहिश के सभी शौक़ीन हैं।
कह रहे नेता यहाँ बेरोज़गारी बहुत है,
कामगार मिलते नहीं दुश्वारी बहुत है।
खेत बंजर बन रहे, बच्चे खेती से बचें,
हर कदम पर दलाल भ्रष्टाचारी बहुत हैं।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com