जिंदगी का सफर
पग पग पर कांटे बिछेचलना हमें पड़ेगा।
कठिन दौर जिंदगी का
हमको संभलाना पड़ेगा।
होकर दूर अपनो से
करीब पहुंचना पड़ेगा।
लक्ष्य जीवन का अपना
हासिल करना पड़ेगा।।
चलते है जो कांटो पर
मंजिल उन्हें मिलती है।
दुख के दिन बिताकर
सुख में प्रवेश करते है।
और अपनी सफलता को
मेहनत लगन का नाम देते है।
और जिंदगी की सच्चाई को
खुद व्या करते हैं।।
चल-चल कर काँटों पर
पैरों में छाले पड़ गए है।
दर्द को सहते हुए हम
आगे बढ़ते गये है।
और लक्ष्य की खातिर
सब कुछ सह गये है।
इसलिए तो जीवन की
ऊँचाइयों को छू पाये है।।
जय जिनेन्द्र
संजय जैन "बीना" मुम्बई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com