Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के

नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के

शमन दमन निज स्वार्थ,
अंकुश व्यर्थ अभिलाषा ।
हृदयंगम प्रीत राग रंग,
हर पल आनंद परिभाषा ।
लांघ कर नैराश्य देहरी,
समीप आशा उमंग पराग के ।
नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के ।।

क्रोध वैमनस्य मूल हरण,
आमंत्रण स्नेहिल मैत्री ।
तज शत्रुवत व्यवहार ,
पीर सरित पटल नेत्री।
कर्म धर्म नित फलीभूत,
सात्विक भाव सम प्रयाग के ।
नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के ।।

अबोध मन दिशाभ्रमित ,
वहन सहन कंटक शूल ।
प्रतिकार सदा अनैतिकता ,
प्रयोग साहस शौर्य त्रिशूल ।
आलिंगन यथार्थ चरित पट,
अविचलन दर्श मंचन काग के ।
नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के ।।

आत्मविश्वास परम सखा ,
नित्य प्रशस्त धवल पथ ।
सकारात्मकता ओज संग,
आरूढ़ बाधा संघर्ष रथ ।
प्रीति कल्पना साकार रूप ,
बस संकल्प वासना त्याग के ।
नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के ।।

कुमार महेन्द्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ