नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के
शमन दमन निज स्वार्थ,अंकुश व्यर्थ अभिलाषा ।
हृदयंगम प्रीत राग रंग,
हर पल आनंद परिभाषा ।
लांघ कर नैराश्य देहरी,
समीप आशा उमंग पराग के ।
नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के ।।
क्रोध वैमनस्य मूल हरण,
आमंत्रण स्नेहिल मैत्री ।
तज शत्रुवत व्यवहार ,
पीर सरित पटल नेत्री।
कर्म धर्म नित फलीभूत,
सात्विक भाव सम प्रयाग के ।
नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के ।।
अबोध मन दिशाभ्रमित ,
वहन सहन कंटक शूल ।
प्रतिकार सदा अनैतिकता ,
प्रयोग साहस शौर्य त्रिशूल ।
आलिंगन यथार्थ चरित पट,
अविचलन दर्श मंचन काग के ।
नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के ।।
आत्मविश्वास परम सखा ,
नित्य प्रशस्त धवल पथ ।
सकारात्मकता ओज संग,
आरूढ़ बाधा संघर्ष रथ ।
प्रीति कल्पना साकार रूप ,
बस संकल्प वासना त्याग के ।
नयन से नयन मिले,जलज खिले अनुराग के ।।
कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com