Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जेठ की चिलचिलाती धूप में

जेठ की चिलचिलाती धूप में,

भूलकर गर्मी का अहसास
जाता है पिता काम पर
खेत में मजदूरी पर
अथवा
खींचता है ठेला
बेचता है गली गली घूमकर
फल या सब्जियां।
सोचता है
किस तरह बच्चे पढ़ें
पत्नी व मां बाप
खुश रहें।
सर्दियों की गुनगुनी धूप को तरसती
पत्नी
नहीं सोचती
अपने पति के श्रम का महत्व
अपितु
वह चिल्लाती है
और ताने देती है
अपने दिन भर घर में खटने के
तथा
कुछ ख्वाब अधुरे रहने के
जो देखे थे उसने
अपने बचपन में
जो पूरा न हो सके थे
पिता के घर
उनकी गरीबी के कारण
और समझती रही वह
अपने पति का दायित्व
बिना जाने
पति की सामर्थ्य
तथा
अनदेखा कर उसका श्रम।

अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ