Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ख़्वाबों,ख़्वाहिशों के कैदी न होते,

ख़्वाबों,ख़्वाहिशों के कैदी न होते,

तो यह दिल लापता न होता।
रहगुज़र में तन्हा सफर करते,
गोया यह खूबसूरत हादसा न होता।
मंज़िल न होती हमनफस न होता,
इस ज़िंदगी का कोई फायदा न होता।
यूँ ही चल पड़ते राह-ए-ज़ुल्मत में,
मुकाम-ए-इश्क़ ग़र अलहदा न होता।
जिंदगानी थम जाती मझधार में,
ग़र यारों से हमारा राब्ता न होता।
है मुहब्बत भी बड़े काम की चीज़,
फ़क़त इसमें मशग्ला न होता।
ख़्वाबों और ख़्वाहिशों के इत्र ग़र न होते,
तो बा-यक़ी मंज़िल का रास्ता न होता।
ख़्वाबों के धागे से बुनी जाती है हक़ीक़त,
बिन इसके खुशियों का फ़लसफ़ा न होता।
डॉ रीमा सिन्हा
लखनऊ-उत्तर प्रदेश स्वरचित
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ