Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

उसका प्रेम किसलय सा

उसका प्रेम किसलय सा

अंतर बिंदु नव रस लहर,
आशा उमंग भरपूर ।
अभिलाष आनंद बिंब,
नैराश्य सदा अति दूर ।
अधर सौम्य मुस्कान भर,
अंतःकरण चंदन मलय सा ।
उसका प्रेम किसलय सा ।।


उर शोभित लक्ष्य बिंदु,
चाह हित अनंत प्रयास ।
अविचल भाव कंटक पथ,
संघर्ष वेदी हर्ष उल्लास।
प्रेयसी सदृश मनहर दर्श,
शब्द अर्थ स्वर वलय सा ।
उसका प्रेम किसलय सा ।।


तज तीर निहार विहार,
उद्याम आभा अंगीकार ।
अदम्य साहस नाविक रूप,
उदधि अपनत्व स्वीकार ।
उरस्थ प्रसूनी कल्पना अल्पना,
प्रीत मद मधुर लय सा ।
उसका प्रेम किसलय सा ।।


निर्वहन जग रीति नीति,
स्वीकार्य हर राह वेदना ।
निशि दिन सुबह शाम ,
स्फूर्तिमय प्रीति चेतना ।
घट पट मनोरम दर्शन संग,
संसर्ग अलौकिक विलय सा ।
उसका प्रेम किसलय सा ।।


कुमार महेन्द्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ