आचार्य किशोर कुणाल को नमन
ऋषि रंजन पाठकआचार्य किशोर कुणाल को नमन
नहीं रहे आचार्य किशोर कुणाल
पलामू की भूमि ने जिनका मान बढ़ाया,
अपराध के तिमिर को जिन्होंने मिटाया।
1972 के सिपाही(IPS), सत्य के प्रहरी बने,
आचार्य किशोर, न्याय के चरितार्थ बने।
1982 में पलामू की डगर सजाई,
बाहुबलियों की गूंज को शांत कराई।
विनोद सिंह की गिरफ्तारी बनी पहचान,
साहस और कर्तव्य से लिखा इतिहास महान।
महान विभूति, युग के प्रेरक,
ज्ञान के दीप, धर्म के संरक्षक।
जिनके कर्म ने दिए समाज को स्वर,
जिनकी सोच ने रचे नवप्रहर।
महावीर मंदिर (पटना) को नव रूप दिया,
भक्ति को सेवा का स्वरूप दिया।
धर्म की राह पर चलाया जो रथ,
समाजसेवा का दिया नया पथ।
धर्म का दीप जला, सेवा का गान रचा,
हर दुःखी हृदय में, आशा का मान रचा।
महावीर मंदिर ट्रस्ट का आधार बने,
समाज सेवा के अनुपम विचार बने।
कैंसर के संग्राम में ज्योति जलाई,
गरीबों की पीड़ा में दवा बन आई।
महावीर कैंसर संस्थान का जो निर्माण किया,
हर बीमार को जीवन का वरदान दिया।
मातृ और शिशु को वात्सल्य में बांधा,
महावीर वात्सल्य अस्पताल से नाता साधा।
नेत्रों में उजियारा, हर दिल को सहारा,
नेत्रालय और हार्ट हॉस्पिटल का बना किनारा।
वरिष्ठ जनों के लिए स्नेह भरी छांव,
आरोग्य संस्थान ने बढ़ाया समाज का मान।
हर दिशा में सेवा की नई राह बनाई,
आचार्य ने जनकल्याण की मूरत दिखाई।
उनका जीवन, समर्पण का सूत्रधार था,
दूरदर्शिता और त्याग का आधार था।
बिहार ने खोया समाज का महान नायक,
उनकी स्मृतियां बनेंगी सदा प्रेरणादायक।
महावीर की कृपा से जो काम शुरू हुआ,
आचार्य का सपना हर घर में रचा-बसा।
चलो, उनके कदमों पर चलें, संकल्प उठाएं,
समाज सेवा के दीपक को सदा जलाएं।
आपने जो कार्य किया, वह चिरकाल रहेगा,
आपकी स्मृतियाँ हर दिल में बसी रहेंगी ।
श्रद्धांजलि आपको, हम आपकी राहों पर चलेंगे,
आपकी प्रेरणा से बिहार को स्वर्णिम बनाएं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com