Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तुम्हारी याद

तुम्हारी याद

ऋषि रंजन पाठक
कभी-कभी तुम्हारी इतनी याद आती है,
जैसे रात में चांदनी छुप-छुप कर इतराती है।
तेरे बिना हर खुशी अधूरी सी लगती है,
जिंदगी जैसे एक बंद गली सी लगती है।


कभी-कभी तुम्हारी इतनी याद आती है,
जैसे सूने साज़ पर कोई धुन मचल जाती है।
तेरे बिना ये रातें वीरान सी लगती हैं,
तेरे बिना सुबहें अनजान सी लगती हैं।


कभी-कभी तुम्हारी इतनी याद आती है,
जैसे सूने जंगल में हवा सरसराती है।
हर ख्याल तेरा अक्स बनकर उभरता है,
और तेरी याद में मेरा दिल पिघलता है।


कभी-कभी तुम्हारी इतनी याद आती है,
जैसे सुबह की किरन को रात ललचाती है।
काश! तुम्हें बताने का मौका मिल सके,
मेरी दुनिया तुमसे ही तो पूरी होती है।


कभी-कभी तुम्हारी इतनी याद आती है,
जैसे सर्द रातों में चांदनी लहराती है।
दिल की हर धड़कन बस तुम्हें पुकारे,
हर सांस तुम्हारे नाम से गुजर जाती है।


मन करता है सब कुछ छोड़ दूं,
दुनिया के हर बंधन को तोड़ दूं।
तुम्हारे पास आकर बस ठहर जाऊं,
तेरी बाहों में हर गम को छोड़ दूं।


तुम्हारी हंसी की गूंज सुनने को तरसता हूं,
तेरे बिना हर लम्हा खाली सा लगता है।
तेरी परछाई भी सुकून दे जाती है,
तेरा ख्याल मेरे दिल को सहलाता है।


बस यही चाहता हूं, पास आकर कह दूं,
कि तुम ही मेरा जहां हो, तुम ही मेरा जुनून।
कभी-कभी तुम्हारी इतनी याद आती है,
जैसे रूह को उसकी मंज़िल मिल जाती है।


कभी-कभी तुम्हारी इतनी याद आती है,
जैसे बारिश में सूखी धरती महक जाती है।
हर ख्याल में बस तेरा ही नाम हो,
तेरे बिना दुनिया अधूरी सी नजर आती है।


मन करता है सब कुछ यहीं छोड़ दूं,
सारे रास्तों को तेरे घर की ओर मोड़ दूं।
तेरी बाहों में सुकून ढूंढ लूं अपना,
और हर दुख-तकलीफ का हिसाब तोड़ दूं।


तेरी यादें दिल को बेचैन कर जाती हैं,
खामोशी में भी शोर मचा जाती हैं।
हर कोना तेरी खुशबू से भर जाता है,
तेरे बिना हर दिन अधूरा रह जाता है।


काश! एक पल के लिए तुझसे मिल पाऊं,
अपनी हर बैचैनी तुझमें बसा पाऊं।
कभी-कभी तुम्हारी इतनी याद आती है,
जैसे बंजर दिल को बहार छूकर जाती है।


तेरी तस्वीर से बातें करता हूं हर रोज,
तेरी आवाज़ की मिठास तलाशता हूं हर रोज।
तेरे बिना ये जीवन अधूरा सा लगता है,हर पल तेरे साथ होने की दुआ करता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ