Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मोहब्बत अनमोल

मोहब्बत अनमोल

सीने से लगकर तुमसे
बस इतना ही कहना है।
जीवन भर अब तुम मुझे
रखना बाहों में अब।।

साँसों में तुम बसे हो मेरे
दिल पर लिखा तेरा नाम।
मैं हूँ अगर खुश आज तो
ये है तेरा एहसान।।

आँखों में हरपल तेरी ही
दिखती है एक तस्वीर।
दिल और दिमाग पर मेरे
बस छायें हुए हो तुम।।

भूलकर भी छोड़ने का मुझे
मत करना इरादा भी तुम।
वरना मेरी मौत का तुम्हें
मिल जायेगा एक पैग़ाम ।।

देख सकता नहीं मैं तुझे
किसी और के बाहों में।
क्योंकि ये दिल अब तेरे बिना
कही और लगता ही नही।।

हर साँसों पर तेरा जो
अब नाम लिखा हुआ।
जीती और मारती हूँ बस
अब मैं सिर्फ तेरे लिए।।

जीवन का रस पान पियें
तुम जो मेरे संग।
हर अंग पर लिखा है
तब ही से तेरा नाम।।

जीवन की हर रातों पर
सब लिखा है तेरे नाम।
आंगन में अपने अब एक
फूल भी खिल गया।
जीवन भर की ये अब
मानों धरोहर है।।

जय जिनेंद्र

संजय जैन "बीना" मुंबई


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ