वैदिक गणित पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
सुप्रसिद्ध गणितज्ञ रामानुजन जयंती सह राष्ट्रीय गणित दिवस सह राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय, नालंदा के तत्वावधान आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय वैदिक गणित प्रमुख रामचंद्र आर्य, नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा(प्रो.) संजय कुमार एवं नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय के उपस्थिति में किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात् क्षेत्रीय प्रमुख रामचंद्र आर्य को कुलपति डा ( प्रो) संजय कुमार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं एक दिवसीय वैदिक गणित प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय वैदिक गणित प्रमुख रामचंद्र आर्य जी ने मुख्य प्रशिक्षक के नाते वैदिक गणित पर व्याख्यान दिया । वैदिक गणित पर व्याख्यान देते हुए रामचंद्र आर्य ने वैदिक की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि वैदिक गणित के माध्यम से कठिन से कठिन गणितीय समस्याओं का समाधान बड़े ही सहजता से कर सकते हैं । इन्होंने अनेक उदाहरण देकर उपस्थित लोगों की जिज्ञासा को दूर कर दिया।इस अवसर पर नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ (प्रो )संजय कुमार एवं कुलसचिव महोदय ने भी अपने- अपने विचार साझा किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com