"महामना मानस संतति सम्मान" से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा पंडित
दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नगर वाराणसी में स्थित महामना के बगिया के माली द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा पंडित को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए महामना मानस संतति सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया था।
ध्यातव्य है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा पंडित ने 16 वर्षों से मीडिया की दुनिया में अपनी एक मजबूत और अलग पहचान बनाई है। उन्होंने रिपोर्टिंग और लेखनी के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने, नागरिक अधिकारों की रक्षा करने और समाज के हाशिए पर खड़े वर्गों की आवाज बनने, के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य किया है। चौथे स्तंभ के रूप में बेबाक और निडर पत्रकारिता के लिए विख्यात हैं।
मीडिया क्षेत्र के अतिरिक्त समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी करते हैं। उनकी लेखनी से लोगों को सीखने का अवसर मिलता है।
समारोह में मुख्य अतिथि, कुशीनगर पडरौना से ओम प्रकाश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कृष्णा पंडित को उनकी पत्रकारिता की यात्रा और समाज के प्रति उनके योगदान की चर्चा करते हुए बधाई दी। चिकित्सा विज्ञान संस्थान BHU के पूर्व निदेशक राणा गोपाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कृष्णा पंडित ने हमेशा सत्य और निष्पक्षता की ओर अपने कदम बढ़ाए हैं और यही गुण उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें एक आदर्श बनाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में कृष्णा पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह सम्मान उनका मनोबल को और बढ़ाया है, और वे आगे भी पत्रकारिता के क्षेत्र में समाज के लिए कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में डॉ सत्य प्रकाश पाण्डेय, सीईओ मुकेश पांडे, सौरभ, इटारसी की प्रेमलता सेशामिल थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com