धूमधाम से सरस्वती विद्या मंदिर, नौबतपुर में मनाया वार्षिकोत्सव
सरस्वती विद्या मंदिर, नौबतपुर, पटना का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इन्द्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। आगत अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य मुकेश मिश्रा ने कराया। प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि व अध्यक्ष ने विभिन्न शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले को प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, भारत माता पूजन व गणेश वंदना के बाद तरेत - पाली वैष्णव पीठ के पीठाधीश्वर श्री - श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के आशीर्वचनों के साथ हुआ। माननीय प्रदेश अध्यक्ष (विद्या भारती) प्रदीप कुशवाहा, पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, पूर्व विधायक अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अभिषेक सिंह , मंटू शर्मा का पाथेय व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस के बाद संस्कृत श्लोक, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए।
तदुपरांत श्री मुकेश मिश्रा, प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिस में शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया । बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों ने पूरे दिन शमां बांधे रहा। छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य (पार्वती बोली शंकर से, ओ री चिरैया, बम भोले), नाट्य मंचन "साइबर क्राइम" के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने अभिवादन में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह-पाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सचिव श्रीमान विनोद कुमार द्वारा अतिथियों, प्रतिभागियों , शिक्षिकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की घोषणा वंदे मातरम् के साथ की गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिवावक और छात्र उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com