जो लोग
---:भारतका एक ब्राह्मण.संजय कुमार मिश्र 'अणु'
जो लोग
पुरा नही कर पाए
अपने मन की मुराद
आज वही लोग
कर रहे हैं सड़कों पर
झंडा उठाकर जिंदाबाद
सुना रहे हैं सब
लोगों को क्रांति की बात
दरअसल ये लोग
भुनाने में लगे हैं
लोगों की जज़्बात
खुब सपने दिखा रहे हैं
भोले-भाले लोगों को
कि तेरे पास
खोने के लिए क्या है
और पाने के लिए है राज
यही तो कर रहा है वह
देकर झूठी आवाज
भांजकर लाठी
लहराकर झंडे
माहौल बनाने के लिए
टहल रहे हैं मुस्टंडे
कह सकते इन सबको
संवैधानिक गुन्डे
जिनके सपने रहे लूंठित
और मन मिजाज कुंठित
ऐसे हीं लोगों को वह
कर रहा है संगठित
दिखाने को लोकतंत्र की औकात
कहकर अरे! ओ मेहनतकश
लडो पाने के लिए अपना हक
सड़कों पर चिल्ला रहा है
वह नाहक
तथाकथित संविधान के वाहक
वलिदाद,अरवल (बिहार)८०४४०२.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com