Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पुरुष

पुरुष

पुरुषों की है बात निराली,
रहते हैं वे कभी न खाली ।
कभी बच्चे तो कभी पत्नी की,
करते तो हर ख्वाहिश वे पूरी।
माता-पिता की देखभाल की,
उन पर रहती है जिम्मेदारी ।
घर की जरूरतें पूरी करने की,
रहती उनपर दबाव भी भारी ।
अपने कष्टों को नजर अंदाज कर,
परिवार के कष्टों की चिंता करते।
घर-समाज की जिम्मेवारियों को,
तन्मयता से निर्वहन वे करते ।
सुख-दुःख की परवाह किए बिन ,
हर बोझ को वे हंसकर सहते।
ठिठुरती ठंड को या तपती गर्मी,
ना अपने कर्म से वो पीछे हटते ।
बाहर की क्या बात करें हम,
घर के कामों में भी हाथ बंटाते ।



सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ