भैया /बहनें अध्ययन कर योग्य नागरिक बनें:--- प्रो.रणवीर नंदन
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारी श्री के द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव के पावन अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधान परिषद व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो० रणवीर नंदन, भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति , बिहार के प्रदेश सचिव श्रीमान प्रदीप कुमार कुशवाहा, विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामबालक प्रसाद एवं स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारीगण के सौम्य उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। आगत अतिथियों का परिचय व स्वागत सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारी श्री के प्रधानाचार्य श्रीमती सुसुम यादव जी के द्वारा किया गया। परिचय एवं सम्मान के पश्चात अपने उद्बोधन में प्रो० रणवीर नंदन ने कहा कि इस विद्यालय में अध्ययनरत सभी भैया/ बहनें पूरे परिश्रम के साथ अध्ययन कर योग्यतम नागरिक बनें। आप सभी भावी भारत के भविष्य हैं और आप सब के प्रयास से परम पूज्या भारत माता विश्व माता बनेगी।
भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पश्चिमी सभ्यता का जो कील कांटा है उसे दूर करने का कार्य विद्या भारती कर रही है। भारतीय संस्कृति को स्थापित करने का कार्य कर रही है। शिक्षा में मूल्ययुक्त शिक्षा देने का कार्य विद्या भारती कर रही है। मनुष्य निर्माण करने का कार्य विद्या भारती कर रही है। भविष्य का निर्माण करना है तो अपने पाल्य / पाल्या को शिक्षा हेतु सोच समझकर विद्यालय में नामांकन करायें। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा के भैया बहनों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत करने करने का कार्य किया। विद्यालय के नन्हे - मुन्हे भैया/बहनों के द्वारा रंगमंचीय कार्यक्रम के भव्य प्रस्तुति की गई, जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।सभी प्रतिभागी भैया- बहनों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर यूट्यूबर / पत्रकार मनीष कश्यप अरुण कुमार, प्रमोद पांडे, राजकुमार दुबे, रवि प्रकाश, सहजानंद प्रकाश, संजीव जी, अनिल जी, शंकर प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार एवं सात्यकि चंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अंत में वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com