मैत्री ,एक बंधन प्यारा सा
मृदु मधुर विमल आभा,निस्वार्थता अनंत श्रृंगार ।
सुख दुःख पथ शीर्ष कंग,
असीम आनंद परम आगार ।
शुभ मंगल मृदुल सेतु ,
अविरल अमिय धारा सा ।
मैत्री,एक बंधन प्यारा सा ।।
मिलन पट अथाह आह्लाद,
बिछोह वेदना अति गहरी ।
संकट विपदा विपरित काल,
सदैव रूप प्रेरणा पुंज प्रहरी ।
अंतर प्रवाह साहस शौर्य,
रण क्षेत्र बुलंद जयकारा सा ।
मैत्री,एक बंधन प्यारा सा ।।
उर शोभा कृष्ण सुदामा भाव,
अप्रतिम खुशियां कारक ।
हर पल हास्य आमोद प्रमोद ,
शुद्ध सात्विक सोच धारक ।
मुख मंडल भव्य मुस्कान ,
जीवन उत्सविक नजारा सा ।
मैत्री,एक बंधन प्यारा सा ।।
नेह व्यंजना अद्भुत अनूप ,
नित दर्शन विमर्श अभिलाषा ।
रूचि अभिरुचि एक्य भाव ,
मोहक सोहक संवाद भाषा ।
ईश्वर प्रदत्त अनुपम उपहार ,
सदा पुनीत पावन न्यारा सा ।
मैत्री,एक बंधन प्यारा सा ।।
कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com