आज शपथ लें
⇒ सुरेन्द्र कुमार रंजनकैलेंडर वर्ष आने वाला है,
नया कुछ लाने वाला है।
हर प्राणी के जीवन में ,
नया वो कुछ देनेवाला है।
कैलेंडर वर्ष की पावन बेला में,
हम ऐसा कुछ काम करें।
मानव समाज के नवनिर्माण में,
हम मिलकर कुछ योगदान करें।
स्वार्थ रहित मानव समाज के ,
नवनिर्माण की शपथ हम लें।
आतंकवाद को नष्ट करके ,
राष्ट्र - उत्थान की शपथ हम लें।
देश की अखंडता व अस्मिता की,
रक्षा करने की शपथ हम लें।
आत्मघाती व देशद्रोही की,
खात्मा करने की शपथ हम लें।
खंडित ना हो देश की एकता,
आओ आज शपथ हम लें।
शांति सदैव रहे भारत में,
इसकी आज शपथ हम लें 1
भूल जाति-धर्म के भेदभाव,
इस देश का नवनिर्माण करें।
देश की अखंडता कायम रखने की,
आओ आज शपथ हम लें।
हो मंगलमय कैलेंडर वर्ष सबका,
शुभकामना मेरी यही है भाई।
'दिव्य रश्मि ' परिवार की ओर से,
दे रहा हूँ कैलेंडर वर्ष 2025 की बधाई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com