Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आज शपथ लें

आज शपथ लें

⇒ सुरेन्द्र कुमार रंजन
कैलेंडर वर्ष आने वाला है,
नया कुछ लाने वाला है।
हर प्राणी के जीवन में ,
नया वो कुछ देनेवाला है।


कैलेंडर वर्ष की पावन बेला में,
हम ऐसा कुछ काम करें।
मानव समाज के नवनिर्माण में,
हम मिलकर कुछ योगदान करें।


स्वार्थ रहित मानव समाज के ,
नवनिर्माण की शपथ हम लें।
आतंकवाद को नष्ट करके ,
राष्ट्र - उत्थान की शपथ हम लें।


देश की अखंडता व अस्मिता की,
रक्षा करने की शपथ हम लें।
आत्मघाती व देशद्रोही की,
खात्मा करने की शपथ हम लें।


खंडित ना हो देश की एकता,
आओ आज शपथ हम लें।
शांति सदैव रहे भारत में,
इसकी आज शपथ हम लें 1


भूल जाति-धर्म के भेदभाव,
इस देश का नवनिर्माण करें।
देश की अखंडता कायम रखने की,
आओ आज शपथ हम लें।


हो मंगलमय कैलेंडर वर्ष सबका,
शुभकामना मेरी यही है भाई।
'दिव्य रश्मि ' परिवार की ओर से,
दे रहा हूँ कैलेंडर वर्ष 2025 की बधाई।


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ