स्वागत है नववर्ष तुम्हारा
नवल आस से है सजा सपनों का संसार।अभिनंदन है नववर्ष घट घट बरसे प्यार।
स्वागत करते बारंबार स्वागत करते बारंबार।
नई सोच ले नई उमंगे उमड़े भाव भरी रसधार।
होठों पर मुस्कान मधुर हो खुशियों भरा संसार।
मन की कलियां खिले महके गुलशन गुलजार।
अभिनंदन की शुभ बेला में नववर्ष करे सत्कार।
स्वागत करते बारंबार,स्वागत करते बारंबार।
आशाओं के दीप तुम हो पावन गंगा जलधार।
हर्ष खुशी आनंद मधुर दिलों का उमड़ता प्यार।
जीवन अनमोल मोती सुख आनंद भरा भंडार।
उन्नति का सोपान बन प्रेम की मधुर फुहार।
स्वागत करते बारंबार स्वागत करते बारंबार।
अंधकार में उजियारा फुलझडियों की बहार।
हंसी तराने गीत सुहाने बोल मधुर सदाबहार।
प्यार की सरिता बनकर बन जाओ जलधार।
महकते रहे आंगन सारे फुलवारी में सदाचार।
स्वागत करते बारंबार स्वागत करते बारंबार।
रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थानरचना स्वरचित व मौलिक है
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com