Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

लिखे सदा उच्च आदर्श, राजनीति के कपाल पर

सुशासन दिवस ( 25 दिसंबर 2024)
"""""”"""""""
(पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती )

लिखे सदा उच्च आदर्श, राजनीति के कपाल पर

********************************
राष्ट्रवाद अप्रतिम प्रेणता ,
विचार ओजस्वी प्रखर ।
गमन रमन सत्य पथ,
स्वर नैतिक उच्च मुखर ।
सुशासन संग नव ओज भरा ,
हिंद लोकतंत्र भाल पर ।
लिखे सदा उच्च आदर्श, राजनीति के कपाल पर ।।


राज काज पारदर्शी रूप ,
अनुपम प्रेरक पहचान ।
संयुक्त राष्ट्र दिव्य उद्बोधन,
अभिमंडित हिंदी शान ।
अमेरिका भी नतमस्तक,
परमाणु परीक्षण कमाल पर ।
लिखे सदा उच्च आदर्श,राजनीति के कपाल पर ।।


अद्भुत अनूप काव्य प्रतिभा ,
मृदुल मधुर साहित्यिक भाषा ।
शब्द अर्थ भाव यथार्थ श्रृंगार,
राष्ट्र स्वाभिमान रक्षा अभिलाषा ।
सिंहासन मोह विमुख विरक्त,
लघु राजनीति सवाल पर ।
लिखे सदा उच्च आदर्श,राजनीति के कपाल पर ।।


जवान किसान व विज्ञान ,
नित्य प्रदत्त आदर सत्कार ।
निर्वहन सजग विपक्ष भूमिका ,
सत्ता लोक निर्णय आधार ।
स्मरण कर व्यक्तित्व शिखरता,
विश्व गौरव अनुभूत अटल सदृश लाल पर ।
लिखे सदा उच्च आदर्श, राजनीति के कपाल पर ।।


कुमार महेंद्र


(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ