पद्मजा श्री चरणों में,अरुणिम प्रज्ञा भोर
घट पट नवल धवल,मृदुल मधुर विचार प्रवाह ।
स्नेहिल व्यवहार तरंगिनी,
सकारात्मकता ओज अथाह ।
स्वच्छ स्वस्थ अंतर काय,
कदम चाल मंगलता ओर ।
पद्मजा श्री चरणों में,अरुणिम प्रज्ञा भोर ।।
जीवन पथ प्रति क्षण ,
अनुभूत अनंत अनुराग ।
दिग्दर्शन सृजन आरेख,
दिव्य शब्द अर्थ पराग ।
अभिस्वीकृत आराध कामना,
मनोभूमि परम आनंद ठोर ।
पद्मजा श्री चरणों में,अरुणिम प्रज्ञा भोर ।।
परीक्षा उत्तम अभिरक्षा,
अवरोध घटक विलोपन ।
बाधा समाधान प्रशस्ति,
उत्साह उमंगित विलोचन ।
उत्सविक प्रभा अंतर्मन,
लक्ष्य बिंदु प्रयास पुरजोर ।
पद्मजा श्री चरणों में,अरुणिम प्रज्ञा भोर ।।
सौंदर्य अवतरण कर्तव्यता,
प्रेरणा पुंज प्रविधि ढंग ।
निशि दिन सरित आह्लाद,
मानव सेवा ज्योति उत्संग ।
वंदन राष्ट्र धरा समाज्ञा,
संस्कृति संस्कार अपनत्व सराबोर ।
पद्मजा श्री चरणों में,अरुणिम प्रज्ञा भोर ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com