मोहब्बत अनमोल
सीने से लगाकर तुमसेबस इतना ही कहना है।
जिंदगी भर अब तुम मुझे
रखना बाहों में अपनी।।
साँसों में तुम बसे हो मेरे
दिल पर लिखा तेरा नाम।
मैं हूँ अगर खुश आज तो
ये है तेरा एहसान।।
आँखो में हरपल तेरी ही
दिखती है एक तस्वीर।
दिल और दिमाग पर मेरे
बस छाएँ हुए हो तुम।।
भूलकर भी छोड़ने का मुझे
मत करना इरादा भी तुम।
वरना मेरी मौत का तुम्हें
जल्दी मिल जायेगा पैग़ाम ।।
देख सकता नहीं मैं तुझे
किसी और के बाहों में।
क्योंकि ये दिल अब तेरे बिना
कही और लगता ही नही।।
हर सांसो पर तेरा जो
अब नाम लिखा गया।
जीती और मारती हूँ बस
अब मैं सिर्फ तेरे लिए।।
जीवन का रस पान किये
तुम जो मेरे संग।
हर अंग पर लिखा है
तब ही से तेरा नाम।।
मानव जीवन की रातें वो
सब लिखी है तेरे नाम।
आंगन में अपने अब एक
फूल भी खिल उठा।
जीवन भर की ये अब
मानों धरोहर है ये।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
दिखती है एक तस्वीर।
दिल और दिमाग पर मेरे
बस छाएँ हुए हो तुम।।
भूलकर भी छोड़ने का मुझे
मत करना इरादा भी तुम।
वरना मेरी मौत का तुम्हें
जल्दी मिल जायेगा पैग़ाम ।।
देख सकता नहीं मैं तुझे
किसी और के बाहों में।
क्योंकि ये दिल अब तेरे बिना
कही और लगता ही नही।।
हर सांसो पर तेरा जो
अब नाम लिखा गया।
जीती और मारती हूँ बस
अब मैं सिर्फ तेरे लिए।।
जीवन का रस पान किये
तुम जो मेरे संग।
हर अंग पर लिखा है
तब ही से तेरा नाम।।
मानव जीवन की रातें वो
सब लिखी है तेरे नाम।
आंगन में अपने अब एक
फूल भी खिल उठा।
जीवन भर की ये अब
मानों धरोहर है ये।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com