Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आत्म ज्ञान, अनंत आनंद का प्रवेश द्वार

आत्म ज्ञान, अनंत आनंद का प्रवेश द्वार

मनुज जीवन परम ध्येय,
हर पल हर्ष उमंग ओतप्रोत ।
गौण दुःख कष्ट भय मूल,
प्रयास प्रज्वलन उर ज्योत ।
दिव्य भव्य उल्लास यात्रा,
चतुर्थ स्तरीय गमन आधार।
आत्म ज्ञान,अनंत आनंद का प्रवेश द्वार ।।

विशिष्ट प्रेरणा कार्यशैली सह,
सत्ता पहचान प्रथम बिंदु ।
सहज सरस साधक संपर्क,
आधिक्य मात्रा आध्यात्मिक सिंधु ।
आस्था विश्वास मृदुल स्पंदन,
भाव विचार शुभ मंगल श्रृंगार।
आत्म ज्ञान,अनंत आनंद का प्रवेश द्वार ।।

द्वितीय चरण अद्भुत अनुपम,
एकात्मता भाव सृष्टि उत्संग ।
समझ दृष्टिकोण विकसित,
रज रज संबंध शीर्ष शक्ति संग ।
अंतरंग अनुभव सिद्धियां प्राप्ति,
तृतीय सोपान पटल दिव्य बहार।
आत्म ज्ञान,अनंत आनंद का प्रवेश द्वार ।।

मन एकाग्रता अंतिम सोपान,
लक्ष्य पदार्थ अनुभव समाहित ।
निर्झर आनंद सरित प्रवाह,
दृष्टि परिध परमात्मा अंकित ।
मार्गदर्शन समर्पण विश्वास माध्य,
असीम आनंदिता स्वप्न साकार।
आत्म ज्ञान,अनंत आनंद का प्रवेश द्वार ।।

कुमार महेंद्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ