राज्यपाल ने स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय द्वारा रचित पुस्तक ‘‘आरोग्य पथ पर बिहार, जन स्वास्थ्य का मंगल काल’’ का विमोचन किया
पटना 17 दिसम्बर, 2024ः- माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार विधान सभा के विस्तारित भवन के सभागार में आयोजित समारोह में बिहार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय द्वारा रचित पुस्तक ‘‘आरोग्य पथ पर बिहार, जन स्वास्थ्य का मंगल काल’’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएँ सिर्फ शहरों में ही केन्द्रित नहीं होकर गाँवों तक भी पहुँचनी चाहिए। बिहार को सर्वदृष्टि से विकसित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य प्रक्षेत्र का विकास आवश्यक है। बिहार के विकसित होने पर ही विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा।
राज्यपाल ने पुस्तक के लेखक श्री मंगल पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद एक उत्कृष्ट पुस्तक का लेखन किया है, जो पठनीय है। उन्होंने इसके माध्यम से बिहार में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में हो रहे विकास को आमजन के समक्ष प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया है। श्री पाण्डेय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्् का गहरा प्रभाव है और इसके फलस्वरूप वे विषयों की स्पष्ट समझ और सकारात्मक सोच के साथ समाज व राष्ट्र हित के लिए सतत संघर्षरत हैं।
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण के लिए प्रयासरत है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग अपेक्षित है। हमें टी॰बी॰ मुक्त बिहार के लिए भी प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम को माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चैधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद्् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, माननीय जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, पुस्तक के लेखक एवं माननीय स्वास्थ्य और कृषि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और माननीय राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डाॅ॰ दिलीप कुमार जायसवाल, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री प्रत्यय अमृत, बी॰एम॰जी॰एफ॰ के कन्ट्री हेड श्री हरि मेनन, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह श्री मोहन सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा तथा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायकगण, विधान पार्षदगण, पूर्व विधायकगण एवं विधान पार्षदगण, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण, बिहार के गणमान्य चिकित्सकगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com