श्रीजी महिमा अपरंपार
मृदुल मधुर नेह मनोरमा,साक्षात लक्ष्मी अनुपमा ।
पर्याय कान्हा स्त्री रूप,
अंतर शक्ति परम रमा ।
हर कदम गोपाल सानिध्य ,
आध्यात्म मैत्री स्नेह आगार ।
श्रीजी महिमा अपरंपार ।।
सफलता समृद्धि पूर्णता संग,
अथाह वैभव संज्ञा संबोधन ।
भू देवी सरित विराजा पद,
अलौकिक ओज अवबोधन ।
राधिका किशोरी माधवी ,
केशवी राधा शुभ नाम अपार।
श्रीजी महिमा अपरंपार ।।
मात पिता वृषभानु कीर्ति,
अवतरण रावल पुनीत धरा ।
अप्रतिम साधना फल मातु ,
कमल प्रसून पट सौम्य भरा ।
कन्हाई प्रीत रीत बरसाना ,
सृष्टि पटल आनंद आधार ।
श्रीजी महिमा अपरंपार ।।
मंत्रमुग्ध दर्श श्याम छवि ,
भाव विभोर सुन बांसुरी ।
प्रीति पराकाष्ठा शीर्ष उत्तम,
हर्षित गर्वित त्रिलोक धुरी ।
मुखार बिंद जप राधे राधे ,
उर भाव मंगल स्वप्न साकार।
श्रीजी महिमा अपरंपार ।।
कुमार महेन्द्र(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com