Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हर कदम सावधान

हर कदम सावधान

--: भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
आप मुझे
करते रहे हैं
हर कदम सावधान
उमेठकर कान
फिर भी मैं
नहीं किया प्रतिरोध
रहा बनकर अबोध
मारकर क्रोध
नित नूतन मान
ज्यों-ज्यों समय बीता
हर परिस्थिति को जीता
कभी उफ़ नहीं किया
कहकर हे भगवान
सब करते रहा बक-बक
छिनकर मेरा हक
फिर भी मैं नहीं पाला शक
सबको सत्य मान
रखा अहर्निष ध्यान
आज जो कुछ है मेरे पास
उसमें तेरा हीं है सुवास
जो मिलते रहा अनायास
जैसे सिन्धु बीच यान
हे पुण्यतपा
बनाए रखना कृपा
सुधरे लोक-परलोक
यही देना वरदान
देखकर अपना हित-अहित
हम कभी न हो विचलित
रहें एकरस प्रसन्नचित्त
घर में रहें या फिर श्मशान
जितने भी हैं लोग
सब सुखी रहें और निरोग
सुलभ हो योग-भोग सहयोग
एक समान बिना व्यवधान
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)संपर्क -- 8340781217.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ