Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

एकता दीप कब जलेगा

एकता दीप कब जलेगा

एकता मन में कब पलेगा ,
एकता मुहिम कब चलेगा ,
शक्ति दिखाने की जरूरत ,
एकता दीप ये कब जलेगा ।
अब तो शस्त्र उठाना होगा ,
वंदे मातरम् गीत गाना होगा ,
हुए जो वंदे मातरम् से दूर ,
उनको मार्ग दिखाना होगा ।
मन को निज जगाना होगा ,
मन में भाव ये लाना होगा ,
हमसब मिल एक हैं मित्रों ,
हिंदू शक्ति मनवाना होगा ।
राम हैं संग हमारे डर कहाॅं ,
अमरबेलों के हैं जड़ कहाॅं ,
ऊपर ऊपर छा रहे हैं सारे ,
हिंदू को जलाए खर कहाॅं ।
सनातनी रंग चढ़ा है गहरा ,
सनातन अभी क्यूॅं है ठहरा ,
दिखा देंगे अरि को जाकर ,
कैसे आती ज्वार की लहरा ।
दृढ़ संकल्प अब मन लाओ ,
सनातन का वजूद बचाओ ,
राम का दूत हैं ये सनातन ,
श्रीराम की कसमें खाओ ।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ