गीता जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के तत्वावधान में आज गीता जयंती के पावन अवसर पर " वर्तमान परिदृश्य में गीता की प्रासांगिकता" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र के श्री कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। अपने उद्बोधन में राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने मोक्षदा एकादशी के दिन ही अर्जुन को मनुष्य के जीवन को सार्थक बनाने वाली गीता का उपदेश दिया था। इसलिए इस तिथि को गीता जयंती के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी मनाने का विधान है। हिंदू धर्म में गाय, गंगा और गीता का विशेष स्थान होता है। भगवान श्री कृष्ण के मुख से प्रकट हुई गीता को सभी वेदों और उपनिषदों का सार कहा जाता है। गीता का ज्ञान व्यक्ति को दुख, क्रोध,लोभ,व अज्ञानता के दलदल से बाहर निकालने के लिए प्रेरित करता है।सत्य,दया, प्रेम और सत्कर्म को अपने जीवन में धारण करने वाला प्राणी ही मोक्ष को प्राप्त कर सकता है। इनके उद्बोधन के पश्चात् प्रतियोगिता क्रमशः तीन वर्गों यथा- शिशु वर्ग,बाल वर्ग और किशोर वर्ग के बीच कराया गया जिसमें काफी संख्या में भैया -बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया -बहनों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर क्रमशः निभा सिंह, शिवकुमार साहू, मधु मालती कुमारी, सीमा सिंह, आलोक कुमार, अमित कुमार मिश्र, धनंजय प्रसाद सिंह, राकेश कुमार रंजन, भावना कुमारी, अमृता सिन्हा, सुशील कुमार शर्मा, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार सहित अन्य महानुभावों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती के अध्यक्ष बहन अंजलि कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती मधु मालती कुमारी द्वारा किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com