सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक संपन्न
सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के झारखण्ड प्रदेश कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार 30 नवंबर को देर रात्रि संपन्न हुई। कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा के लिए आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने की। इस अवसर पर उपस्थित सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने किया। गिरिडीह जिले में स्थित जैनियों की पवित्र नगरी मधुबन में आयोजित इस बैठक का शुभारम्भ बैठक में उपस्थित शाकद्वीपीय बंधुओं ने सामूहिक रूप से स्वस्तिवाचन मंत्र के साथ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि समाज में व्याप्त तिलक दहेज जैसे कुरीति,नारी शिक्षा,गरीब बच्चों की पढ़ाई आदि सामाजिक समस्याओं का निराकरण के साथ संगठन की मजबूती के लिए पदाधिकारियों से कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया ये समाज के सभी बुद्धिजीवियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रभारी स्वामी दिव्यज्ञान ने कहा कि संगठन को सुदृढ़ करने के लिए कोष की जरूरत पड़ती है। जिसकी व्यवस्था होनी चाहिए। स्वामी दिव्यज्ञान ने इसके लिए जनवरी महीने से सघन सदस्यता अभियान चलाने का सुझाव दिया। महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य कृष्ण ने कहा कि संगठन में पारदर्शिता आवश्यक है इसलिए सदस्यता अभियान से प्राप्त राशि को यथाशीघ्र बैंक खाता में जमा कर देने की बात कही। बैठक में राष्ट्रीय संगठन के महामंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा ने कहा कि एक कार्य योजना बनाकर संघ को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि झारखण्ड प्रदेश के सभी जिलों में संगठन की जिला समिति का गठन करके आपसी सौहार्द बढ़ाया जाना चाहिए। जिला समिति के गठन का काम दिसम्बर महीने से ही प्रारम्भ करने पर जोर दिया गया। बैठक के अंत में प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सीताराम पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में प्रदेश महासचिव शरद भक्त, गिरिडीह जिला अध्यक्ष हेमंत पाठक, पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष विद्या भूषण मिश्रा एवं पंकज मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें और संगठन की मजबूती पर बल दिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com