रिश्तों के धागे
जनार्दन द्विवेदीअपनें रिश्तों के यह धागे ,,,,,,,,,,,,
अपनें रिश्तों के यह धागे उमर भर रहे हमको बाँधे l
हम टूटे हारे कई कई बार धागे जिंदगी को रहे साधे l
अपने रिश्तों के यह धागे ,,,,,,,,,,,
इन रिश्तों मे बँधकर के जिंदगी में आया है सुधार l
जन्मों से धागों मे बँधा है अपना पूरा घर परिवार l
अपना जोर लगाके देखो नहीं टूटेगें रिश्तों के धागे l
अपनें रिश्तोंं के यह धागे ,,,,,,,,,,,,
जब धागों के रंग निखरे तब हममे आई खुशहाली l
मीठे सपनो के असर से दूर गई है अपनी बदहाली l
उमर जा ढली ढलान मे धागे कभी हुए नहीं आधे l
अपनें रिश्तों के यह धागे ,,,,,,,,,,,,
दुनिया रही होगी हम नही रहे है किसी मजबूरी में l
हम किसी और जगह गए नहीं रिश्तों की दूरी में l
हमको कभी इसकी फिकर नही कौन रहा है आगे l
अपनें रिश्तों के यह धागे ,,,,,,,,,,,,
जबसे हम बँधते आए है अपने रिश्तों के बंधन में l
तबसे पूरी तरह से सामिल रहे जीवन के नंदन में l
पराए में अपनापन दिखा जाते रिश्तों के यह धागे l
अपनें रिश्तों के यह धागे ,,,,,,,,,,,,,,
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com