Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

युवा अपने ज्ञान व मेधा का उपयोग देश एवं समाज के हित में करें-राज्यपाल

युवा अपने ज्ञान व मेधा का उपयोग देश एवं समाज के हित में करें-राज्यपाल

पटना 16 दिसम्बर, 2024ः- माननीय राज्यपाल -सह-कुलाधिपति श्री राजेंद्र विष्वनाथ आर्लेकर ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल, पटना में आयोजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में पदक एवं उपाधि प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य काफी बड़ा होना चाहिए। वे अपने ज्ञान और मेधा का उपयोग देश व समाज के हित में करें। समाज में उनकी पहचान उनके कृतित्व और व्यवहार से होगी। राज्यपाल ने सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कृतित्व से दुनिया में एक अलग पहचान बनाई।

उन्होंने कहा कि हमारे युवा नौकरी की मानसिकता छोड़कर रोजगार प्रदाता बनने का प्रयास करें। स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की कई योजनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उद्यमी बनने हेतु आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल का गठन किया जायेगा।

राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों को सत्र नियमित करने तथा परीक्षा का आयोजन, परीक्षाफल का प्रकाशन एवं प्रमाण-पत्र वितरण ससमय करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाएँ ताकि इस राज्य के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, बल्कि बाहर के बच्चे भी बिहार में पढ़ाई करने आयें। राज्यपाल ने कहा कि बिहार की शिक्षा और संस्कृति का इतिहास काफी समृद्ध है और इसे संजोने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में शोध कार्य को बढ़ावा देने को भी कहा।

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को पीएच॰डी॰ एवं स्वर्ण पदक प्रदान किया तथा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

दीक्षांत समारोह को नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर के कुलपति प्रो॰ अभय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री राॅबर्ट एल॰ चोंग्थू, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आर॰ के॰ सिंह, प्रतिकुलपति प्रो० गणेश महतो, कुलसचिव प्रो॰ एन॰ के॰ झा, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, अधिषद््, अभिषद्् एवं विद्वत परिषद्् के सदस्यगण, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण, उपाधि ग्रहण करनेवाले विद्यार्थीगण एवं उनके अभिभावक तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ