मंजिल है अपनी-अपनी ,
मार्ग भी हैं अपने - अपने ।
सबके अपने होते विचार ,
सपने सबके अपने-अपने ।।
कोई करता बहुत अन्याय ,
कोई न्याय की माॅंगे भीख ।
कोई प्यार से धन है लूटता ,
कोई डर से रहता है चीख ।।
कहीं अपमानित है निर्धन ,
कोई देता उसको सम्मान ।
कोई अरमान को कुचलता ,
कोई पूरे करता है अरमान ।।
कोई बन जाता है अपराधी ,
अपराध में बनाता पहचान ।
कोई है मानवता दिखलाता ,
ख्याति पाता जग में महान ।।
जहाॅं भला है वहीं पे बुरा है ,
जहाॅं न्याय वहीं यह अन्याय ।
जहाॅं धर्म है वहीं है पाप भी ,
जहाॅं व्यय है वहीं पे आय ।।
हर कुछ भरा है इसी धरा पे ,
इसी धरा पे दुःख और सुख ।
व्यथित सदा है दुनिया सारी ,
मिटता नहीं किसी की भूख ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com