Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बड़ा ही महत्त्व है

बड़ा ही महत्त्व है

सुरेन्द्र कुमार रंजन

युद्ध में 'रक्षा' का , व्यवसाय में 'भिक्षा' का
और जीवन में 'शिक्षा' का बड़ा ही महत्त्व है।
रिश्ते में 'प्यार' का, बर्तन में 'जार' का
और प्यार में 'इजहार' का बड़ा ही महत्त्व है।

जाड़ा में 'कोट' का , मार में 'चोट' का
और चुनाव में 'वोट' का बड़ा ही महत्त्व है।
माइन्स में 'सपोर्ट' का, थाने में 'रिपोर्ट' का
और होटलों में'रिसॉर्ट' का बड़ा ही महत्त्व है।

टीवी प्रोग्राम में 'चित्रहार' का, कलाकार में 'चित्रकार' का
और व्यक्तित्व में 'पत्रकार' का बड़ा ही महत्त्व है ।
बिरादरी में 'दस्तूर' का, काम में 'मजदूर' का
और सुहाग में 'सिंदूर' का बड़ा ही महत्त्व है।

जानवर में 'हाथी' का ,सफर में 'साथी' का
और रथ में'सारथी' का बड़ी ही महत्त्व है।
बाजा में 'शहनाई' का ,कारीगर में 'हलवाई' का
और शादी में 'विदाई' का बड़ा ही महत्त्व है।

फलों में 'बिदाना' का, घरों में 'जनाना' का
और विदेशों में 'ठिकाना' का बड़ा ही महत्त्व है।
सिलाई में 'नाप' का, तौल में 'माप'का
और पूजा में 'जाप' का बड़ा ही महत्त्व है।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ