बड़ा ही महत्त्व है
सुरेन्द्र कुमार रंजनयुद्ध में 'रक्षा' का , व्यवसाय में 'भिक्षा' का
और जीवन में 'शिक्षा' का बड़ा ही महत्त्व है।
रिश्ते में 'प्यार' का, बर्तन में 'जार' का
और प्यार में 'इजहार' का बड़ा ही महत्त्व है।
जाड़ा में 'कोट' का , मार में 'चोट' का
और चुनाव में 'वोट' का बड़ा ही महत्त्व है।
माइन्स में 'सपोर्ट' का, थाने में 'रिपोर्ट' का
और होटलों में'रिसॉर्ट' का बड़ा ही महत्त्व है।
टीवी प्रोग्राम में 'चित्रहार' का, कलाकार में 'चित्रकार' का
और व्यक्तित्व में 'पत्रकार' का बड़ा ही महत्त्व है ।
बिरादरी में 'दस्तूर' का, काम में 'मजदूर' का
और सुहाग में 'सिंदूर' का बड़ा ही महत्त्व है।
जानवर में 'हाथी' का ,सफर में 'साथी' का
और रथ में'सारथी' का बड़ी ही महत्त्व है।
बाजा में 'शहनाई' का ,कारीगर में 'हलवाई' का
और शादी में 'विदाई' का बड़ा ही महत्त्व है।
फलों में 'बिदाना' का, घरों में 'जनाना' का
और विदेशों में 'ठिकाना' का बड़ा ही महत्त्व है।
सिलाई में 'नाप' का, तौल में 'माप'का
और पूजा में 'जाप' का बड़ा ही महत्त्व है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com