राजभवन में "Good Governance Day" के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया

पटना 25 दिसम्बर, 2024ः- माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व॰ अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर राजभवन के राजेन्द्र मंडप में ‘ळववक ळवअमतदंदबम’ पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए किये गये कार्यों का समाज पर व्यापक प्रभाव हुआ है। भारत को विकसित राष्ट्र बनने के लिए बिहार का विकसित होना आवश्यक है।



राज्यपाल ने इस अवसर पर भारतमाता और स्व॰ अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चैधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा, अन्य मंत्रीगण, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री राॅबर्ट एल॰ चोंग्थू, वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारीगण, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, प्रतिकुलपतिगण एवं कुलसचिवगण तथा महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, विभिन्न संस्थानों के अध्यक्ष एवं निदेशकगण, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण व कर्मीगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com