आज केशव विद्या मंदिर,भागवत नगर,पटना-26 में पटना *संकुल स्तरीय वाटिका कार्यशाला का आयोजन हुआ।* कार्यशाला प्रारम्भ *'अगनिहोत्रम'* कार्यक्रम से हुआ।इस कार्यक्रम में सभी विद्यालय से आयी प्रतिभागी आचार्या दीदी जी सम्मिलित हुई।अग्निहोत्र पश्चात वन्दना सभा एवं उद्घाटन सत्र में अतिथि परिचय श्रीमती श्वेता झा जी ने कराया। संकुल प्रमुख सह प्रधानाचार्य श्री देवानंद दूरदर्शी जी का सम्मान प्रधानाचार्य, के0वि0मंदिर,श्री राजेश कुमार नंदन जी के द्वारा विभाग वाटिका प्रमुख श्रीमती रानी जी का सम्मान उप प्रधानाचार्य श्री अभय कुमार लाभ जी के द्वारा एवं सभी प्रतिभागी आचार्या दीदी जी का सम्मान श्रीमती रानी जी के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यशाला के सभी कार्य चार सत्रों में सम्पन्न हुए।इनमें संस्कार सत्र,वाटिका आयाम सत्र आदि का प्रत्यक्ष प्रदर्शन विधि द्वारा सम्पादन हुआ।मान्यवर संकुल प्रमुख श्री देवानंद दूरदर्शी जी ने अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति के साथ वाटिका वर्ग को संचालित करने में सभी आचार्या दीदी जी की भूमिका को स्पष्ट करते हुए उसे अपनाने पर बल दिया।प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार नंदन जी ने वाटिका के आचार्या दीदी जी के धैर्य की प्रसंशा करते हुए उन्हें और धैर्यवान बने रहने हेतु प्रेरित किया।अपने उद्बोधन में श्री अभय कुमार लाभ जी अपने कुछ संस्कारों की वैज्ञानिकता से परिचय कराते हुए हमेंशा खोजी प्रवृत्ति रखने हेतु प्रोत्साहित करने का प्रयास किया।पूरे कार्यक्रम में के0वि0मंदिर के सभी आचार्या दीदी जी की सहयोगात्मक भूमिका सराहनीय रही,विशेषकर वाटिका सम्वर्ग की आचार्या दीदी श्रीमती श्वेता झा,श्रीमती अंकिता ,श्रीमती मनीषा जी ने इस कार्यशाला की सफलता हेतु अपनी क्षमता से अधिकतम देने का प्रयास किया।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com