विद्या भारती को अवॉर्डिंग बॉडी के रूप में कार्य करने हेतु राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद ने मान्यता दी।
राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) , कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान को आधिकारिक तौर पर अवॉर्डिंग बॉडी के रूप में कार्य करने की मान्यता दी। शिक्षा क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण को मजबूत करने के उद्देश्य से इस मसौदे पर (एमएसडीई) के सचिव एवं एनसीवीईटी के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार तिवारी एवं इस मौके पर श्री अवनीश भटनागर महामंत्री, विद्या भारती, श्री जैन पाल जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विद्या भारती एवं संगठन के कई प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। एनसीवीईटी व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरण के रूप में कार्यकर्ता है जो पूरे देश में कौशल विकास कार्यक्रमों के मानकों को स्थापित करने, नियम बनाने एवं उनकी गुणवत्ता और प्रभावशाली प्रशिक्षण को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत में सबसे बड़ी शैक्षाणिक संगठन विद्या भारती पूरे देश के समग्र मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने के मिशन के साथ काम करती है। अपने नेटवर्क के तहत 12000 (बारह हजार)से अधिक विद्यालयों के साथ विद्या भारती लगातार शैक्षिक नवाचार शैक्षिक उत्कृष्टता और कौशल विकास को बढ़ावा देने में सबसे आगे रही है। संगठन पारंपरिक शिक्षा के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण को एकीकृत करके छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय एवं वैश्विक उद्योग मानकों के अनुरूप व्यावहारिक कौशल हासिल करें। यह साझेदारी विद्या भारती को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल पाठ्यक्रम प्रदान करने में सक्षम बनाएगी, जिससे छात्रों को उद्योग संबंधित प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह सहयोग पारंपरिक शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के बीच की खाई को पाट कर और भविष्य के लिए कुशल और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए विद्या भारती, दक्षिण बिहार के प्रदेश प्रदीप कुमार कुशवाहा ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह मान्यता विद्या भारती के कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है।हम सब और कठिन करेंगे और विद्या भारती को शीर्ष पर आसीन करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com