राम रसायन सद्यः फलदायक
जीवन आभा सहज सरल,शीर्ष वंश परिवार परंपरा ।
स्नेहिल दृष्टि उदार ह्रदय,
वरित प्राणी जीव जंतु धरा ।
समता समानता भाव दर्शन,
मुखमंडल सौम्यता परिचायक।
राम रसायन सद्यः फलदायक ।।
तज राजसी ठाठ बाट,
वनवास सहर्ष स्वीकार ।
निज स्वार्थ मोह तिलांजलि,
पितृ आज्ञा वचन साकार ।
मन साधक तन राधक,
प्रकृति उत्संग जप तप नायक ।
राम रसायन सद्यः फलदायक ।।
नीति रीति सद्भाव अभिव्यंजना ,
अपनत्व पराकाष्ठा व्यवहार ।
शापित शोषित दिव्य उदारक,
उरस्थ मृदुल मधुर नेह धार ।
शौर्य वंदन असुरता प्रहार ,
सर्वत्र विजय भव मंत्र गायक।
राम रसायन सद्यः फलदायक।।
प्रेरणा पुंज व्यक्तित्व कृतित्व,
उत्तम पुरुष आचार विचार ।
शील शिष्ट सदाचारित शैली,
संघर्ष पथ नित्य मलंग विहार ।
श्रेष्ठ छवि राम लोक मानस,
कलयुग पट सम त्रेता विधायक ।
राम रसायन सद्यः फलदायक ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com