मेरे दिल की बस्ती में
फुर्सत हो तो आ जाना तुम मेरे दिल की बस्ती में।मैं राही हूं बहारों का तुम बैठ जाना मेरी कश्ती में।
मेरे दिल की बस्ती में
मधुर तराने गीत सुहाने जो कर देंगे मदहोश तुझे।
छंदों की बौछारें बरसे दिला देंगे नया जोश तुझे।
कलम का जादू छा जाए तेरी खूबसूरत हस्ती पे।
दखल ना पड़ जाए कहीं ऊंची शान परस्ती में।
मेरे दिल की बस्ती में
मस्त-मस्त बहारें बहती है भावों की बहती धारा।
काव्य की फुहारें भावन बजे गीतो का इकतारा।
भावों की लहरें उठती है मन में हंसती हंसती रे।
आओ हाल सुनाएं तुमको मनमयूरा की मस्ती रे।
मेरे दिल की बस्ती में
खूब महकते पुष्प खिलेंगे प्रीत की रसधार मिले।
खिले-खिले पुष्प यहां पर सुंदर सा संसार मिले।
ख्वाब सजीले मनभावन तमन्नाएं मिले सस्ती में।
राजमहल सा दिल हमारा आकर देखो बस्ती में।
मेरे दिल की बस्ती में
रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com