अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को
पुरात्तन विरासत अहम सेतु,मानवता नैतिक उत्थान ।
अभिवादन परंपरा संस्कार,
रक्षित निज गौरव स्वाभिमान ।
नव पथ प्रशस्त नूतन पीढ़ी,
ज्ञान आलोक धूमिल नोहर को।
आओ जानें,अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को ।।
हस्तांतरण माध्य कला कौशल,
लोक कथा रीति नीति विश्वास।
वंदन पौराणिक जीवंत बिंदु,
अनुभूत शिल्प मनोरमा उजास।
अभिव्यक्ति प्रस्तुति प्रेरणा पुंज,
पटाक्षेप जनमानस अबोहर को।
आओ जानें,अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को ।।
यूनिस्को प्राधिकृत सूची पटल,
राष्ट्र पंचदश अनवय संपदा ।
वैदिक मंत्रोच्चार रामलीला मंचन,
कुटियाट्टम रंगमंच रम्माण यदा ।
मुडियेटू कालबेलिया लोकगीत नृत्य,
छऊ लद्दाख बौद्ध जप मनोहर को ।
आओ जानें,अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को ।।
मणिपुर संकीर्तन अनुष्ठान,
पंजाब गुरु बर्तन निर्माण विधि ।
योग नवरोज महाकुंभ मेला ,
दुर्गा पूजा गरबा अनमोल निधि ।
संरक्षण प्रोत्साहन तंत्र कर्तव्य,
स्मृत पटल जीवन शैली कोहर को।
आओ जानें,अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com