मस्त मलंग बसंत बहार
रज रज सौंदर्य अनुपमा,रग रग उत्साह उमंग ।
लोक पटल आमोद प्रमोद,
प्रणय भाव धरा उत्संग ।
उपवन खेत आशा केंद्र,
दुल्हन सम प्रकृति श्रृंगार ।
मस्त मलंग बसंत बहार ।।
जीवन शैली मोहक सोहक,
हर कदम लक्ष्य ओर ।
तन मन पुनीत पावन ,
प्रति पल आनंद सराबोर ।
अंतःकरण नेह स्पंदन,
वैचारिकी शुद्धता अपार ।
मस्त मलंग बसंत बहार ।।
क्रोध घृणा नैराश्य विलोपन
सर्वत्र स्नेह प्रेम भाईचारा ।
वंदन निज संस्कृति संस्कार,
संबंध पट अपनत्व पसारा ।
मृदुल मधुर उत्सविक विहंगम,
परिवेश अंतर खुशियां हजार।
मस्त मलंग बसंत बहार ।।
ज्ञान प्रज्ञान शीर्ष स्पंदन,
गीत संगीत मनभावन।
ललित लास्य लोल तरंग,
राग रंग मुस्कान बिछावन ।
संवाद पटल माधुर्य निर्झर,
अंग प्रत्यंग यौवन उभार ।
मस्त मलंग बसंत बहार ।।
कुमार महेंद्र
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com